मौसम विभाग ने पश्चिमी, मध्य और तटवर्ती क्षेत्रों में अगले 2-3 दिन मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया
मौसम विभाग ने देश के पश्चिमी, मध्य और तटवर्ती क्षेत्रों में अगले 3-4 दिनों तक मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरी गुजरात के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र पिछले छह घंटों में पश्चिम दिशा की ओर बढ गया है और इसके समूचे गुजरात में धीरे-धीरे पश्चिम-दक्षिण पश्चिम दिशा में बढने की संभावना है। इसके 29 तारीख सवेरे तक सौराष्ट्र और कच्छ तट तथा पाकिस्तान के समीपवर्ती इलाकों और उत्तर पूर्व अरब सागर में पहुंचने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि इसके प्रभाव से गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ, राजस्थान, तटवर्ती कर्नाटक, केरल, माहे, झारखंड, कोंकण और गोवा, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, तेलंगाना, अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह में इस महीने की 31 तारीख तक मूसलाधार हो सकती है।