insamachar

आज की ताजा खबर

G7 Summit PM Modi called for giving priority to the issues related to developing countries of Asia, Latin America and especially Africa
भारत मुख्य समाचार

G7 Summit: प्रधानमंत्री मोदी ने एशिया, लैटिन अमरीका और विशेषकर अ‍फ्रीका के विकासशील देशों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एशिया, लैटिन अमरीका और विशेषकर अ‍फ्रीका के विकास शील देशों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया है। कल इटली में जी 7 शिखर सम्‍मेलन में उन्‍होंने कहा कि भारत की अध्‍यक्षता में अफ्रीकी संघ को जी 20 की स्‍थायी सदस्‍यता दिया जाना भारत के लिए सम्‍मान की बात थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और जापान के प्रधानमंत्री फुकिमों किशिदा के साथ बैठक की। ​प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री के साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की और रक्षा औद्योगिक सहयोग को और बढ़ाने की आशा व्‍यक्‍त की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत वर्ष 2070 तक कार्बन उत्‍सर्जन से पूर्ण मुक्ति के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने की ओर अग्रसर है। उन्‍होंने भारत के मिशन लाइफ का जिक्र करते हुए विश्‍व पर्यावरण दिवस पर उनके द्वारा शुरु किये गए प्‍लांट फॉर मदर यानी एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल होने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने की अपील की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *