insamachar

आज की ताजा खबर

6 arrested including a student for links with Bangladeshi terrorist organization in West Bengal
भारत

पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी आतंकी संगठन से संबंध रखने वाले एक छात्र समेत 6 गिरफ़्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस के एक विशेष कार्य बल ने पश्चिम वर्धमान जिले के पानागढ़ इलाके में एक बंग्‍लादेशी आतंकी संगठन से संबंध रखने वाले एक छात्र और पांच अन्‍य लोगों को गिरफ्तार किया है। कोलकाता में एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि कम्‍प्‍यूटर विज्ञान के द्वितीय वर्ष के इस छात्र को बंग्‍लादेश के प्रतिबंधित इस्‍लामिक संगठन शहादत-ए-अल-हिकमा के साथ कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान युवक से मिली जानकारी के आधार पर इसी जिले के नवाबघाट इलाके से पांच अन्‍य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी के बाद दुर्गापुर की एक अदालत ने युवक के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधी रोकथाम अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करके उसे 14 दिन तक विशेष कार्यबल की हिरासत में भेज दिया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *