insamachar

आज की ताजा खबर

first session of the 18th Lok Sabha will begin today, the newly elected members will take oath
भारत मुख्य समाचार

आज से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, नवनिर्वाचित सदस्यों का होगा शपथ ग्रहण

18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए वरिष्ठ भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव बुधवार को होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। राज्यसभा का सत्र गुरुवार से शुरू होगा। संसद सत्र अगले महीने की तीन तारीख को सम्‍पन्‍न होगा।

लोकसभा की बैठक से पहले राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रोटेम स्‍पीकर भर्तृहरि मेहताब को राष्‍ट्रपति भवन में शपथ दिलायेंगी। सत्र की शुरुआत में प्रोटेम स्‍पीकर सबसे पहले प्रधानमंत्री और लोकसभा के नेता नरेन्‍द्र मोदी को सदन में सदस्‍य के रूप में शपथ लेने के लिए बुलायेंगे। इसके बाद लोकसभा अध्‍यक्ष के चुनाव तक प्रोटेम स्‍पीकर को सहयोग के लिए बने पीठासीन अधिकारियों को शपथ दिलायी जाएगी। ठीक इसके बाद केन्‍द्रीय मंत्रियों जो लोकसभा के सदस्‍य निर्वाचित हुए हैं, उनका शपथ ग्रहण होगा और फिर अन्‍य नव-निर्वाचित सदस्‍यों को राज्‍यों के नाम के अल्‍फाबेट के क्रम में बुलाया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *