बैडमिन्टन में भारत की मालविका बनसोड यू एस ओपन बैडमिन्टन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंच गई है। मालविका ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमॉर को क्वार्टर फाइनल में 10-21, 21-15, 21-10 से हराया। आज रात मालविका बनसोड का मुकाबला जापान की नत्सुकी निदारिया से होगा।
वहीं महिला डबल्स क्वार्टर फाइनल में जापान की रूइ हिरोकामी और युनाकातो ने त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोडी को 21-17, 17-21, 21-19 से पराजित किया।