insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 29 जून 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

राष्‍ट्रीय राजधानी में कल हुई रिकॉर्ड बारिश की खबर सभी अखबारों में सचित्र है। नवभारत टाइम्‍स लिखता है- मॉनसून की एंट्री, मानो आसमान टूट पडा। दैनिक जागरण के अनुसार दिल्‍ली में मॉनसून के पहले ही दिन टूटा 88 साल का रिकॉर्ड। घंटों जाम से जूझते रहे लोग सभी अखबारों ने दिल्‍ली के इंदिरा गांधी एयर पोर्ट के टर्मिनल-1 की छत के एक हिस्‍से के गिरने की खबरें विस्‍तार से दी हैं।

नीट परीक्षा मुद्दे को लेकर संसद में कल हुए हंगामे पर जनसत्‍ता की खबर है- परीक्षाओं में धांधली पर चर्चा के लिए अडा विपक्ष, लोकसभा नहीं चली। हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है- नीट पर सडक से सदन तक सियासी शब्‍द बाण। उधर राजयसभा में कल विपक्ष के हंगामे पर सभापति जगदीप धनखड का यह बयान भी अखबारों में है कि लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई।

दैनिक जागरण ने जम्‍मू संभाग के बनिहाल से रियासी स्‍टेशन तक सबसे ऊंचे रेलवे आर्च पुल से एक सौ किलोमीटर की गति से दौडाई गई ट्रेन की खबर को सचित्र देते हुए लिखा है – इस निरीक्षण को संतोषजनक बताते हुए फैसला किया गया है कि इस रूट पर रेलगाडी जल्‍दी ही चलाई जाएगी।

श्रीअमरनाथ जी यात्रा के लिए बम-बम भोले के जयघोष से गूंजी घाटी, आज दर्शन करेगा पहला जत्‍था, अमर उजाला में है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *