insamachar

आज की ताजा खबर

Chartered Accountants Day
बिज़नेस वायरल न्यूज़

प्रधानमंत्री मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर सनदी लेखाकारों की भूमिका की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सनदी लेखाकार) दिवस पर अर्थव्यवस्था को आकार देने में सनदी लेखाकारों की भूमिका की सराहना की और उन्हें वित्तीय तंदुरुस्ती का अभिन्न अंग करार दिया।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस की शुभकामनाएं ! सीए हमारे आर्थिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” मोदी ने कहा, “उनकी विशेषज्ञता और रणनीतिक अंतर्दृष्टि व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए समान रूप से फायदेमंद हैं। वे आर्थिक विकास और स्थिरता में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इसी प्रकार वे हमारी वित्तीय तंदुरुस्ती के भी अभिन्न अंग हैं।”

‘चार्टर्ड अकाउंटेंट्स’ दिवस, भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) की स्थापना के अवसर पर मनाया जाता है। इसकी स्थापना एक जुलाई, 1949 को सनदी लेखाकार अधिनियम 1949 के अंतर्गत की गई थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *