insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi addresses the 10th International Yoga Day (IYD) celebrations in Srinagar, Jammu and Kashmir today
अंतर्राष्ट्रीय चुनाव

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को आम चुनाव में बड़ी जीत के लिए बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को आम चुनाव में बड़ी जीत मिलने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में आशा व्यक्त की कि भारत और ब्रिटेन आर्थिक विकास और खुशहाली देने के लिए सभी क्षेत्रों में साझेदारी को और अधिक मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को भी उनके सराहनीय नेतृत्व और भारत-ब्रिटेन संबंधों की मजबूती में योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

कीर स्टार्मर की जीत के साथ ही ब्रिटेन में टोरी दल का 14 वर्ष का शासन समाप्‍त हो गया है। आम चुनाव में लेबर पार्टी ने 412 सीटें जीतीं। कंजर्वेटिव पार्टी को केवल एक सौ 21 सीट मिली।

इस बीच कीर ने अपने मंत्रिमंडल का गठन भी कर दिया है। एंजेला रेनर को उप-प्रधानमंत्री और राचेल रीव्स को देश की पहली महिला वित्‍तमंत्री बनाया गया है। मंत्रिमंडल के 25 मंत्रियों में रिकॉर्ड 11 महिलाएं हैं।

कीर स्टार्मर ने भारतीय मूल की सांसद लिसा नंदी को संस्कृति, मीडिया और खेल मामलों का विदेश मंत्री नियुक्त किया है। 44 वर्षीया लिसा ने उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड की वाइगन सीट पर बडी जीत दर्ज़ की थी। वे वर्ष 2020 में लेबर पार्टी में शीर्ष नेतृत्व के लिए तीन प्रमुख दावेदारों में भी शामिल थीं। लिसा नंदी कोलकाता के जाने-माने शिक्षाविद दीपक नंदी की सुपुत्री हैं। ब्रिटेन में हाल के चुनाव में निचले सदन–हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए भारतीय मूल के 29 सांसद निर्वाचित हुए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *