जम्मू संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव कल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। भीषण गर्मी के बावजूद जम्मू, सांबा, रियासी और राजौरी में लोगों ने मतदान में बढ-चढकर भाग लिया। खासकर पहली बार मतदाता बने युवाओं में वोटिंग को लेकर बहुत उत्साह देखा गया। जम्मू, सांबा, रियासी और राजौरी जिले के कुछ हिस्सों में 71 दशमलव नौ-एक प्रतिशत मतदान हुआ। कुल दो हजार चार सौ 16 मतदान केन्द्रों में से एक हजार तीन सौ 64 मतदान केन्द्रों से इंटरनेट पर सीधा प्रसारण किया गया। सभी मतदान केन्द्रों पर शौचालय, रैम्प, व्हील चेयर और प्रतीक्षालय की व्यवस्था थी। 10 मतदान केन्द्रों का पूरा प्रबंधन महिलाओं को सौंपा गया था। पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए 12 हरित मतदान केन्द्र स्थापित किये गये थे।
Tagged:Election CommissionElectionsJammu and KashmirLok Sabha Elections 2024