insamachar

आज की ताजा खबर

Lok Sabha elections in Jammu Parliamentary Constituency concluded peacefully yesterday
चुनाव भारत

जम्‍मू संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव कल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्‍न हुआ

जम्‍मू संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव कल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्‍न हुआ। भीषण गर्मी के बावजूद जम्‍मू, सांबा, रियासी और राजौरी में लोगों ने मतदान में बढ-चढकर भाग लिया। खासकर पहली बार मतदाता बने युवाओं में वोटिंग को लेकर बहुत उत्‍साह देखा गया। जम्‍मू, सांबा, रियासी और राजौरी जिले के कुछ हिस्‍सों में 71 दशमलव नौ-एक प्रतिशत मतदान हुआ। कुल दो हजार चार सौ 16 मतदान केन्‍द्रों में से एक हजार तीन सौ 64 मतदान केन्‍द्रों से इंटरनेट पर सीधा प्रसारण किया गया। सभी मतदान केन्‍द्रों पर शौचालय, रैम्‍प, व्‍हील चेयर और प्रतीक्षालय की व्‍यवस्‍था थी। 10 मतदान केन्‍द्रों का पूरा प्रबंधन महिलाओं को सौंपा गया था। पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए 12 हरित मतदान केन्‍द्र स्‍थापित किये गये थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *