फ्रांस में संसदीय चुनाव के दूसरे और निर्णायक दौर के लिए मतदान जारी है। मतदान भारतीय समयानुसार रात साढ़े ग्यारह बजे समाप्त होगा। संसद के निचले सदन की कुल 577 सीटों में से 501 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। अन्य 76 सीटों पर पिछले रविवार को हुए पहले दौर के मतदान में विजयी उम्मीदवारों ने निर्णायक जीत हासिल कर ली थी। प्रारंभिक आधिकारिक नतीजे कल सुबह तक आने की उम्मीद है।
insamachar
आज की ताजा खबर




