insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted rain and thunderstorm in eastern states for the next two days.
भारत मौसम

मौसम विभाग ने देश के मध्‍यवर्ती, पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय इलाक़ों में सोमवार तक गरज के साथ तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने देश के मध्‍यवर्ती, पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय इलाक़ों में सोमवार तक गरज के साथ तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। कल तक पश्चिम-बंगाल और सिक्किम में तेज़ हवाएं चलने और बिहार तथा झारखंड में भी कल तक गरज के साथ हल्‍की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जैनामणि ने बताया है कि 13 तारीख को जो फेज फॉर का इलेक्शन हो रहा है मेनली जो तेलंगाना, रायलसीमा, कोस्टल आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गेंगेटिक वेस्ट बैंगल और दक्षिण उडिसा उस सारा जगह में जो तापमान है, बादल रहने से और बरसात होने के कारण काफी कम रहेगा लेकिन आगे जो भविष्वाणी है यही है कि वैस्टर्न डिस्टर्बेंस के इंपैक्ट से क्लाउडिंग और सारे उत्तर भारत में लाइट रेन रहेगा।

कल रात दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं और धूल भरी आंधी से कई पेड़ गिर गए और यातायात प्रभावित हुआ। खराब मौसम के कारण कुछ उडानों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *