मलेशिया में एशियाई डबल्स स्वॉश चैंपियनशिप में आज भारत के अभय सिंह दो स्पर्धाओं का फाइनल खेलेंगे
मलेशिया की जोहर में एशियाई डबल स्क्वैश चैंपियनशिप में भारत के अभय सिंह आज दो प्रतिस्पर्धाओं के फाइनल में खेलेंगे पुरुष डबल्स के फाइनल में अभय और वेलावन सेंथिल कुमा की जोड़ी का मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त मलेशिया हुंग और स्याफिक कमाल की जोडी से होगा। मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में अभय और जोशना चिनप्पा की तीसरी वरीयता प्राप्त जोडी हांगकांग की तोंग त्सज विंग और तांग मिंग हांग की जोडी के साथ खेलेगी।