insamachar

आज की ताजा खबर

So far more than 40 crore devotees have taken a holy dip in Prayagraj Maha Kumbh
भारत

महाराष्ट्र के नासिक से वरिष्ठ अधिकारियों की 20 सदस्यीय टीम 2027 में होने वाले नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ की तैयारी के लिए प्रयागराज महाकुंभ का अध्ययन करेगी

महाराष्ट्र के नासिक से वरिष्ठ अधिकारियों की 20 सदस्यीय टीम 2027 में होने वाले नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ की तैयारी के लिए प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ का अध्ययन करेगी। हमारे संवाददाता ने बताया कि अवलोकन के बाद महाकुंभ की व्‍यवस्‍थाएं, नासिक कुंभ के आयोजन के लिए भी लागू की जाएंगी।

इस दल का नेतृत्व नासिक के मंडलायुक्त प्रवीण गेडम कर रहे हैं। यह दल आज और कल महाकुम्भ में विभिन्न स्थलों का दौरा करेगा और राज्य सरकार के कार्यों का अवलोकन करेगा। इसमें प्रमुख रूप से भीड़ नियंत्रण, आपातकालीन प्रतिक्रिया, यातायात प्रबंधन, घाट तथा नदी जल प्रबंधन, चिकित्सा व्यवस्था, टेंट सिटी और आवास प्रबंधन का अध्ययन किया जाएगा।

उच्च अधिकारी इसके साथ ही कचरा प्रबंधन, पेयजल एवं शौचालय सुविधाएं, अखाड़ों और महंतों के साथ समन्वय समेत प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था का भी अध्ययन करेंगे। मंडलायुक्त प्रवीण गेडम ने कहा कि महाकुम्भ का प्रबंधन अद्वितीय और अनुकरणीय है। उन्होंने बताया कि अध्ययन में सामने आई जानकारी को 2027 में होने वाले नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ में लागू किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *