बेल्जियम की अदालत ने भगोडे हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है। भगोडा मेहुल चोकसी 13 हजार करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित है। उसपर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप हैं। एन्टवर्प की अदालत ने कल आदेश दिया कि भारत के अनुरोध पर बेल्जियम पुलिस की चोकसी की गिरफ्तारी वैध है। उसे भारत वापस लाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। चोकसी के पास अब बेल्जियम की सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 15 दिन का समय है। अगर अपील खारिज हो जाती है या दायर नहीं की जाती है, तो उसकी भारत वापसी की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
insamachar
आज की ताजा खबर




