insamachar

आज की ताजा खबर

A Delhi court sends the owner of Baby Care New Born Hospital and a co-accused to 14 days judicial custody
भारत

दिल्‍ली की एक अदालत ने बेबी केयर न्‍यू बॉर्न अस्‍पताल के मालिक और एक सह-आरोपी को 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेजा

दिल्‍ली की एक अदालत ने बेबी केयर न्‍यू बॉर्न अस्‍पताल के मालिक और एक सह-आरोपी को 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है। कुछ दिनों पहले इस अस्‍पताल में लगी भयानक आग में सात बच्‍चों की मृत्‍यु हो गई थी। अस्‍पताल के मालिक नवीन खिची और ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी को निजी अस्‍पताल में लगी आग को देखते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस कर्मचारी को भी 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस बीच नवीन खिची ने एक जमानत याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई तीन जून को होगी।

अस्‍पताल की आग की दुर्घटना की पुलिस जांच में पता चला है कि दिल्‍ली सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य सेवा-डी.जी.एच.एस. द्वारा अस्‍पताल को जारी लाइसेंस की अवधि 31 मार्च को समाप्‍त हो गई थी। इस जांच में यह भी पता चला है कि अस्‍पताल के डॉक्‍टरों की डिग्री नवजात शिशुओं के उपचार करने योग्‍य नहीं थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *