insamachar

आज की ताजा खबर

grateful nation pays tribute to the Iron Man of India, Sardar Vallabhbhai Patel, on his 150th birth anniversary today
भारत मुख्य समाचार

कृतज्ञ राष्ट्र आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है

कृतक राष्ट्र आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के एकता नगर स्थित स्टैच्यू-ऑफ-यूनिटी पर राष्ट्रीय एकता दिवस के भव्य समारोह में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे। इस अवसर पर भव्य परेड, सांस्कृतिक गतिविधियाँ और भारत की एकता तथा विविधता को दर्शाने वाले कार्यक्रम आयोजित होंगे।

आसमान छूती लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा के सामने आज देश की शक्ति और एकता का भव्य प्रदर्शन होने जा रहा है। राष्ट्रीय एकता दिवस परेड एकता दिवस समारोहों का एक प्रमुख आकर्षण है, जिसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ और विभिन्न राज्य पुलिस बलों की टुकड़ियां हिस्सा लेंगी। इस वर्ष गणतंत्र दिवस की तर्ज पर राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन किया जा रहा है, जिसके कारण यह समारोह और भी खास हो गया है। इस साल की एक खास विशेषता बीएसएफ के मार्चिंग दस्ता है जिसमें केवल भारतीय नस्ल के श्वान शामिल होंगे और आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रदर्शन करेंगे। परेड में सीआरपीएफ और बीएसएफ के शौर्य चक्र और वीरता पदक विजेताओं को नक्सल विरोधी और आतंकवाद विरोधी अभियानों में उनके असाधारण साहस के लिए सम्मानित किया जाएगा। विविधता में एकता की थीम को दर्शाती विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित राज्यों द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली दस जीवन झांकियां भी परेड का आकर्षण रहेंगी। परेड के बाद प्रधानमंत्री आरंभ 7.0 के सम्मान पर, 100वें फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे।

इधर नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति सी.पी. राधाकृष्‍णन, गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्‍य केन्‍द्रीय मंत्रियों और गणमान्‍य व्‍यक्तियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने अपने अटूट संकल्‍प, अदम्‍य साहस और कुशल नेतृत्‍व से देश के एकीकरण का ऐतिहासिक कार्य किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *