insamachar

आज की ताजा खबर

Thousands of people were displaced due to floods in Bhagalpur, Munger, West Champaran, Khagaria, Katihar and some other districts in Bihar
भारत

बिहार में हाल की बाढ़ से नुकसान का आकलन करने के लिए उच्च स्तरीय अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दल तीन दिवसीय दौरे पर आज पटना पहुंचेगी

बिहार में हाल की बाढ़ से नुकसान का आकलन करने के लिए उच्च स्तरीय अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दल तीन दिवसीय दौरे पर आज पटना पहुंचेगी। सात सदस्यीय टीम का नेतृत्व गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पार्थसारथी कर रहे हैं। राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बताया कि टीम आज और कल प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी और 22 अक्टूबर को राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। उन्होंने कहा कि तटबंधों, सड़कों, इमारतों, फसल और बिजली आपूर्ति लाइनों को नुकसान के मद्देनजर राज्य सरकार ने केंद्र से तीन हजार छह सौ 38 करोड़ रुपये की राहत तथा सहायता राशि मांगी है। इस साल अगस्त और सितंबर महीने में करीब 30 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए थे। गंडक और कोसी नदी के जलस्‍तर में अभूतपूर्व वृद्धि के कारण उत्तर बिहार में व्यापक क्षति हुई थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *