insamachar

आज की ताजा खबर

Ministry of Education
भारत शिक्षा

शिक्षा मंत्रालय ने स्‍नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा-नीट में 1500 से अधिक उम्‍मीदवारों को कृपांक दिये जाने की समीक्षा के लिए समिति गठित की

शिक्षा मंत्रालय ने राष्‍ट्रीय मेडिकल स्नातक प्रवेश परीक्षा-नीट के 15 सौ से अधिक उम्‍मीदवारों को कृपांक दिए जाने की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि समिति की अध्‍यक्षता संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष होंगे। यह समिति एक सप्‍ताह के भीतर सिफारिश देगी और अभ्‍यार्थियों के परिणाम की समीक्षा भी की जा सकती है। मेडिकल और डेंटल प्रवेश परीक्षा के परिणाम 4 जून को घोषित किए गए थे। कई उम्‍मीदवारों ने अनेक मुद्दों को उठाते हुए दोबारा परीक्षा कराने की मांग की थी। कई आवेदकों ने अदालत में भी मामला दर्ज कराया है। नीट के लिए 24 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था और 97 प्रतिशत उम्‍मीदवार परीक्षा में बैठे थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *