insamachar

आज की ताजा खबर

A low pressure area formed in the Bay of Bengal, about four hundred and ninety kilometers away from Chennai IMD
भारत मौसम

बंगाल की खाडी में चेन्‍नई से लगभग चार सौ नब्‍बे किलोमीटर दूर कम दबाव का क्षेत्र बना: मौसम विभाग

तमिलनाडु में मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाडी में चेन्‍नई से लगभग चार सौ नब्‍बे किलोमीटर दूर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कल सुबह पुद्दुचेरी और नेल्‍लोर के बीच उत्‍तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों से भीतरी भागों पर पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं।

चेन्‍नई, कडलूर, एन्‍नोर, कत्‍तुपल्‍ली और पुद्दुचेरी में तूफान की सिग्‍नल-3 स्‍तर की चेतावनी जारी की गई है। कई जिलों में आज तेज बारिश होने की संभावना के मद्देनजर शैक्षणिक संस्‍थान बंद कर दिए गए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *