दिल्ली मेट्रो में 13 अगस्त को रिकॉर्ड 72.38 लाख लोगों ने यात्रा की, जो एक दिन में मेट्रो में सफर करने वाले लोगों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह आंकड़े साझा कर यह जानकारी दी। डीएमआरसी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो ने इस वर्ष फरवरी में हासिल की गई अपनी पिछली उपलब्धि को पार कर लिया है। डीएमआरसी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 13 अगस्त को कुल 72,38,271 लोगों ने मेट्रो में यात्रा की।
इससे पहले, दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की दैनिक संख्या 13 फरवरी को 71.09 लाख, 12 अगस्त को 71.07 लाख, चार सितंबर 2023 को 71.04 लाख और 12 फरवरी, 2024 को 70.88 लाख दर्ज की गयी थी। डीएमआरसी के अनुसार यात्रा या लाइन उपयोगिता की गणना यात्रियों द्वारा अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए उपयोग किए जाने वाले गलियारों की संख्या के आधार पर की जाती है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम का मौजूदा नेटवर्क विस्तार लगभग 393 किलोमीटर है जिसमें 2888 स्टेशन हैं (नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर और रैपिड मेट्रो, गुरुग्राम सहित) डीएमआरसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने मंगलवार (13 अगस्त) को अब तक की सबसे अधिक यात्री संख्या दर्ज कीं, जिसमें पूरे नेटवर्क में 72.38 लाख लोगों ने यात्राएं कीं।’’
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त 2 अगस्त को जारी की जाएगी। इस संबंध…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट कहा है कि विश्व के किसी भी नेता ने उनसे…
मौसम विभाग ने आज बिहार, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ…
ऑपरेशन सिन्दूर पर लोकसभा में प्रधानमंत्री के वक्तव्य को सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है।…
रूस के कामचात्का प्रायद्वीप में आज तड़के आठ दशमलव आठ तीव्रता का भूकम्प आया। इसका…
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने भारत के आर्थिक वृद्धि दर अनुमानों में संशोधन किया है और वर्ष…