insamachar

आज की ताजा खबर

A three-day grand event begins at the Ram Mandir in Ayodhya today on the first anniversary of Ram Lalla's 'Pran Pratishtha'
भारत मुख्य समाचार

रामलला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की पहली वर्षगांठ पर आज से अयोध्या में राम मंदिर में तीन दिन का भव्‍य आयोजन शुरू

उत्तरप्रदेश में अयोध्या के भव्य राम मंदिर में, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में, आज से तीन दिन का विशेष आयोजन प्रारंभ हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष 22 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन किया था। लेकिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल वर्षगांठ का आयोजन 11 जनवरी को किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और रामलला का अभिषेक करेंगे।

अयोध्या रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहले दिन रामलाल को दिल्ली में सोने और चांदी के धागों से तैयार की गई विशेष पीतांबरी पोशाक पहनाई जाएगी। अंगद टीला पर पांच हजार लोगों की क्षमता वाला एक जर्मन हैंगर टेंट स्थापित किया गया है। जहां जनता भव्य कार्यक्रम देख सकेगी। इनमें मंडप और यज्ञशाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम दैनिक अनुष्ठान और राम कथा प्रवचन शामिल हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अंगद टीला पर तीनों दिन आम लोगों को कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति दी गई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *