आधार हाउसिंग फाइनेंस लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बृहस्पतिवार को पेशकश के दूसरे दिन 1.48 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। आधार हाउसिंग फाइनेंस निजी इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन समर्थित है।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को 7,00,89,373 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 10,35,89,316 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित कोटा को 1.94 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 94 प्रतिशत अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 2.05 गुना अभिदान मिला।