insamachar

आज की ताजा खबर

epaper 10 May
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 10 मई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

एयर इंडिया एक्‍सप्रैस के चालक दल के सदस्‍यों के काम पर लौटने के निर्णय को राष्‍ट्रीय सहारा सहित अधिकांश अखबारों ने प्रमुखता दी है। नवभारत टाइम्‍स ने लिखा है- एयर इंडिया एक्‍सप्रेस में हडताल खत्‍म, बर्खास्‍तगी के आदेश भी वापस लिए गए।

लोकसभा चुनाव प्रचार में जारी आरोप-प्रत्‍यारोप पर भी अखबारों की नजर है। दैनिक जागरण की सुर्खी है – केजरीवाल को अंतरिम जमानत में हो सकती है मुश्किल, प्रवर्तन निदेशालय ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय में हलफनामा दाखिल कर कहा – चुनाव प्रचार मौलिक और संवैधानिक अधिकार नहीं। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है – केजरीवाल की कानूनी टीम ने शिकायत दर्ज कराई।

लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों के भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने पर राजनीतिक सर‍गर्मियां तेज होने की खबर दैनिक ट्रिब्‍यून सहित सभी अखबारों में है। जनसत्‍ता ने लिखा है – विपक्ष ने सरकार का इस्‍तीफा मांगा, राष्‍ट्रपति शासन की मांग।

राजस्‍थान पत्रिका ने प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है 65 साल में हिन्‍दू आबादी सात दशमलव आठ-दो प्रतिशत घटी, मुस्लिमों की 43 दशमलव एक-पांच प्रतिशत बढी।

कल राष्‍ट्रपति द्वारा पद्म पुरस्‍कार दिए जाने को भी अखबारों ने सचित्र प्रकाशित किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *