insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi newspaper 12 July 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 12 जुलाई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

नीट यूजी पेपर लीक मामले में मुख्‍य आरोपी के गिरफ्तार होने का समाचार कई अखबारों ने प्रमुखता से दिया है। अमर उजाला के शब्‍द हैं- सीबीआई ने पेपर लीक सरगना को बिहार से पकडा। राष्‍ट्रीय सहारा और हिन्‍दुस्‍तान ने मास्‍टर माइंड गिरफ्तार शीर्षक से लिखा है- सीबीआई को बडी कामयाबी, कोर्ट में पेशकर दस दिन की रिमांड पर लिया। वहीं, दैनिक जागरण की सुर्खी है- पेपर सिर्फ बिहार और झारखंड में हुआ लीक। दैनिक ट्रिब्‍यून के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई 18 जुलाई को होगी। राजस्‍थान पत्रिका ने नीट यूजी परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों की शिक्षा मंत्री से मुलाकात का समाचार सचित्र दिया है।

जनसत्‍ता के मुख्‍य पृष्‍ठ की सुर्खी है- कठुआ आतंकी हमले के बाद अभियान तेज। जंगलों में तलाशी, कई हिरासत में। हरिभूमि की खबर है- आज से शुरू हो रहे युद्धाभ्‍यास पिच ब्‍लैक में भाग लेने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया पहुंची भारतीय वायु सेना की टुकडी।

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर है- एसबीआई ने म्‍यूचुअल फंड यूनिटों पर ऑनलाईन लोन की सुविधा शुरू की। शत-प्रतिशत कागज रहित और 24 घंटे सेवा। पी एफ ब्‍याज दर में बढोत्‍तरी को मंजूरी, हिन्‍दुस्‍तान के पहले पन्‍ने पर है। जमा पर आठ दशमलव दो पांच प्रतिशत ब्‍याज।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *