insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi newspaper 12 June 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 12 जून 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

मिशन मोड में मोदी सरकार, मंत्रियों ने संभाले कार्यभार राष्‍ट्रीय सहारा की पहली खबर है। जनसत्‍ता लिखता है- ओडिसा में पहली भाजपा सरकार,आज शपथ। मोहन चरण माझी होगें मुख्‍यमंत्री।

तीन साल तेजी से बढेगी देश की आर्थिकी। विश्‍व बैंक ने कहा- अगले दो वर्षो में वैश्विक वृद्धि बढकर दो दशमलव सात प्रतिशत।

दैनिक जागरण की खबर है। उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों में साल में अब दो बार ले सकेंगे एडमिशन। इसी सत्र से व्‍यवस्‍था लागू राज‍स्‍थान पत्रिका सहित सभी अखबारों की सुर्खी है।

राजधानी में कम नहीं होगी तपिश की मार, पारा पहुंचेगा 45 के पार -अमर उजाला की खबर है। दैनिक ट्रिब्‍यून लिखता है – बढती गर्मी, नेशनल हाईवे सहित कई सड़के विरान।

पंजाब केसरी की सुर्खी है -मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के चलते जारी किया यलो अलर्ट।

आज टीम इंडिया के सामने मिनी इंडिया की चुनौती टी-20 वर्ल्‍ड कप में मेजबान अमरीका पर जीत के साथ सुपर 8 में अपनी जगह पक्‍की करने उतरेगी भारतीय टीम नवभारत टाइम्‍स की खबर है।

दैनिक भास्‍कर ने दक्षिण अमरीकी देश एक्‍वाडोर में पक्षीयों की संख्या बढ़ने पर एक रोचक खबर प्रकाशित की है। पत्र लिखता है- किसानों ने पक्षियों से परेशान होकर खेती छोडी, खेतों को बर्ड रिजर्व में बदल दिया, टूरिज्‍म में अब किसानी से ज्‍यादा हो रही है कमाई। तीन साल में पक्षियों की प्रज‍ातियां बढकर 16 हजार से भी ज्‍यादा हुई।

राजधानी में 863 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा शुरू, आदर्श आचार संहिता हटते ही डीएसएसएसबी ने प्रक्रिया शुरू की। पत्र आगे लिखता है जेल से लेकर तकनीकि विभागों में होगी परीक्षा, जिला अदालतों और फैमिली कोर्ट में 192 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी। हिन्‍दुस्‍तान की खबर है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *