insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi newspaper 14 June 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 14 जून 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

राष्‍ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में ग्रेस मॉर्क्‍स रद्द करने के राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए के फैसले को आज के सभी समाचार पत्रों ने पहले पन्‍ने पर दिया है। दैनिक जागरण की सुर्खी है एक हजार पांच सौ 63 अभ्‍यर्थियों के ग्रेस मॉर्क्‍स रद्द। राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनटीए ने माना अंक देने में हुई गडबडी। 23 जून को दोबारा परीक्षा दे सकेंगे एक हजार पांच सौ 63 अभ्‍यर्थी, बनेगी नई मैरिट।

श्रद्धालुओं की बस पर हमले सहित कई आतंकी घटनाओं के मद्देनजर प्रधानमंत्री द्वारा जम्‍मू-कश्‍मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने को नवभारत टाइम्‍स ने प्रमुखता दी है। पीएम मोदी ने गृहमंत्री और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से बातचीत की। आतंकियों पर सख्‍ती का निर्देश।

वहीं जनसत्‍ता ने जम्‍मू-कश्‍मीर के सभी स्‍कूलों में राष्‍ट्रगान अनिवार्य करने का समाचार देते हुए लिखा है स्‍कूल शिक्षा विभाग ने केंद्रशासित प्रदेश के सभी स्‍कूलो में प्रात: राष्‍ट्रगान अनिवार्य करने संबंधी परिपत्र जारी किया।

अग्निपथ पर चलना अब होगा और आकर्षक। राष्‍ट्रीय सहारा ने लिखाा है कि केंद्र सरकार ने दस अलग-अलग मंत्रालयों के सचिवों को अग्निपथ योजना की समीक्षा का कार्य सौंपा।

दिल्‍ली को अतिरिक्‍त जल देने से हिमाचल का इनकार, हिंदुस्‍तान की सुर्खी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *