insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi newspaper 16 August 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 16 अगस्त 2024

देशभर में स्‍वतंत्रता दिवस मनाये जाने का समाचार और लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का संबोधन आज हिन्‍दुस्‍तान सहित सभी अखबारों ने सचित्र प्रकाशित किया है। पत्र लिखता है- देशभर में तिरंगे को शान से दी गई सलामी। दैनिक जारगण की सुर्खी है- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लगातार ग्‍यारहवीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा, 98 मिनट के संबोधन में तमाम मुद्दो को छुआ।

फुहारों के बीच आजादी का जश्‍न, बारिश में भी कम नहीं हुआ उत्‍साह, कामांडो के घेरे में रहा लाल किला नवभारत टाइम्‍स की खबर है।

कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में दुष्‍कर्म के विरोध में देशभर में आक्रोश की खबर सभी अखबारों में है। कोलकाता के अस्‍पताल में तोड-फोड, बारह उपद्रवी गिरफ्तार, जनसत्‍ता की सुर्खी है। नवभारत टाइम्‍स लिखता है- देशभर में डॉक्‍टरों का प्रदर्शन तेज, आज भी जारी रहेगी हडताल। हिन्‍दुस्‍तान के शब्‍द हैं- कोलकाता में हमले से गुस्‍सा बढा, आज इंडिया गेट पर जुटेंगे डॉक्‍टर।

आसियान देशों के छात्रों को मिलेगी 50 फेलोशिप, कृषि की उच्‍च शिक्षा के लिए होगी यह फेलोशिप राष्‍ट्रीय सहारा की खबर है।

ऊंची कीमतों से कम हुआ सोने का आयात, सितम्‍बर से त्‍योहारी खरीदारी शुरू होने पर बढ सकती है मांग। जनसत्‍ता की सुर्खी है।

ग्‍लोबल महिला प्रवासी कबड्डी लीग में हिस्‍सा लेंगी 15 टीमें राष्‍ट्रीय सहारा की खबर है। पत्र लिखता है- महिला कबड्डी को वैश्विक स्‍तर पर बढावा देने के लिए पहली बार किया जा रहा है आयोजन।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *