insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi newspaper 16 July 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 16 जुलाई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

भोजशाला परिसर मामले में पुरातत्‍व सर्वेक्षण विभाग द्वारा मध्‍य प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय को रिपोर्ट सौंपे जाने, और पूर्व राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप पर हमले से संबंधित खबरे आज अनेक अखबारों की सुर्खिया हैं। पुरातत्‍व सर्वेक्षण विभाग की दो हजार पन्‍नों की रिपोर्ट के हवाले से अमर उजाला लिखता है- वाग देवी की खंडित प्रतिमा और कई शिलालेख मिलने का दावा। जनसत्ता लिखता है- भोजशाला में ब्रह्मा, गणेश और नरसिंह की मूर्तिया। हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है- मंदिरों के अवशेष से बना भोजशाला परिसर। पंजाब केसरी ने लिखा है- अगली सुनवाई 22 जुलाई को।

नवभारत टाइम्‍स की खबर है- जानलेवा हमले में ट्रंप ने कान का एक हिस्‍सा खोया, पहले इंटरव्‍यू में कहा-मौत तो तय थी।

अमर उजाला ने इस हमले के बाद ट्रंप के पक्ष में बडी सहानुभूति पर लिखा है- सर्वे करने वाली एजेंसियों का दावा आज हों चुनाव तो भारी बहुमत से ट्रंप बनेंगे राष्‍ट्रपति।

सीबीआई की प्राथमिकी को चुनौती देने वाली कर्नाटक के उप-मुख्‍यमंत्री डी. के शिव कुमार की याचिका खारिज होने की खबर वीर अर्जुन, अमर उजाला, जनसत्ता और राष्‍ट्रीय सहारा के पहले पन्‍ने पर है।

एम्‍स में जल्‍द की जाएगी चेहरा प्रत्‍यारोपण की सुविधा दैनिक जागरण के बॉटम स्‍प्रेड पर है।

राष्‍ट्रीय थिंक टैंक एन.ए.पी.आई द्वारा खिलाडियों और फिल्‍म स्‍टार को पत्र लिखकर मानक से अधिक मात्रा वाले नमक, चीनी और वसा के खाद्य उत्‍पादो का विज्ञापन न करने की अपील राजस्‍थान पत्रिका में है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *