insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi Newspaper 16 May 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 16 मई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

अखबारों ने आज अलग-अलग खबरों को प्रमुखता दी है- संशोधित नागरिकता कानून की अध‍िसूचना जारी होने के बाद तीन सौ लोगों को नागरिकता प्रदान किए जाने को दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्‍स ने पहली खबर बनाया है। पत्र लिखता है- कि इन लोगों का दशको का खत्‍म हुआ इंतजार, पुनर्जन्‍म पर मुस्‍कुराए शरणार्थी।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा डेंगू के टीकों को मंजूरी दिए जाने को पहली खबर बनाते हुए राष्‍ट्रीय सहारा की सुर्खी है- दो खुराक वाला यह टीका दुनियाभर के लाखों लोगों को मच्‍छर जनित इस बीमारी से बचाने में मदद कर सकता है।

लोकसभा चुनाव के शेष तीन चरणों के लिए प्रचार के दौरान नए वादों और दावों की वर्षा हिन्‍दुस्‍तान सहित सभी अखबरों में है। राष्‍ट्रीय सहारा ने मुख्‍य चुनाव अधिकारी के इस बयान को दिया है कि मतदान प्रतिशत बढाने के लिए आयोग, सोशल मीडिया और इन्‍फ्लुएंसर्स की ले रहे मदद।

इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय का यह आदेश कि‍ विवाह में मिले उपहारों की सूची बनाए वर और वधु पक्ष, हस्‍ताक्षर करें। अमर उजाला में है- पत्र ने न्‍यायालय के हवाले से लिखा है कि ऐसा करने से लोग दहेज के निरर्थक मुकदमों से बचेंगे।

इस साल मॉनसून अपने आगमन की निर्धारित तारीख से एक दिन पहले 31 मई को केरल में दस्‍तक देगा। दैनिक भास्‍कर ने इसे खुशियों की बौछार एक दिन पहले शीर्षक देते हुए लिखा है अल-नीनो खत्‍म। पत्र ने लिखा है- केरल सबसे पहले और आखिर में राजस्‍थान पहुंचेगा।

उधर, अमर उजाला की खबर है- अप्रैल में 45 गुना अधिक रही भीषण गर्मी, कई जगह तापमान 40 डिग्री से अधिक। चारधाम यात्रा के दौरान लोगों के सैलाब को नवभारत टाइम्‍स ने सचित्र देते हुए लिखा है- बिना रजिस्‍ट्रेशन एंट्री करने पर होगी रोक।

उधर, दैनिक भास्‍कर ने ऋषिकेश में बने एक मड हाउस का चित्र देते हुए लिखा है- 18 देशों के नब्‍बे लोगों की मदद से बना यह घर।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *