insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi newspaper 17 August 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 17 अगस्त 2024

कोलकाता कांड के विरोध में रेजिडेंट डॉक्‍टरों की हडताल के बीच केंद्र का फैसला आज सभी अखबारों के मुख्‍य पृष्‍ठ पर है। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- सरकार ने केन्‍द्रीय चिकित्‍सालयों में 25 प्रतिशत सुरक्षा बढाने की मंजूरी दी।

यूक्रेन दौरे में युद्ध पर भी बात करेंगे मोदी, तीस वर्षो में युक्रेन का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे नवभारत टाइम्‍स की खबर है।

भारत को एक हजार मेगावाट बिजली का निर्यात करेगा नेपाल, भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने नेपाल के इस निर्णय को मील का पत्‍थर बताया दैनिक जागरण की सुर्खी है।

वहीं देशभर में कल रक्षाबंधन का त्‍योहार धूम-धाम से मनाने को राजस्‍थान पत्रिका सहित कई अखबारों ने प्रमुखता दी है पत्र लिखता है- कैद भाई को बांधी राखी तो छलक पडे आंसू। दैनिक भास्‍कर की सुर्खी है-बहनों ने फौजी भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर बढाया मान। वहीं हरिभूमि ने प्रधानमंत्री द्वारा छात्राओं के साथ रक्षाबंधन मनाने को अहमियत दी है। पत्र लिखता है राखियों से भर गई प्रधानमंत्री की कलाई एक राखी में पीएम की मां की तस्‍वीर जिसमें एक पेड मां के नाम का संदेश भी।

लोको पायलटों ने मालगाडी रोक बचाई शेरों की जान अमर उजाला की खबर है- पत्र लिखता है वन कर्मियों ने लालबत्ती जलाकर पटरी पर शेरों के होने की दी सूचना, तत्‍काल लगाया इमरजेंसी ब्रेक।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *