insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi newspaper 19 July 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 19 जुलाई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

उत्तर प्रदेश के गौंडा में डिब्रूगढ एक्‍सप्रेस के डब्‍बे पटरी से उतरने और हादसे के कारण कई रेलगाडियों के मार्ग बदलने की खबर अधिकांश अखबारों की सुर्खी बनी है। राष्‍ट्रीय सहारा सहित कुछ अखबारों ने धमाके की आवाज से साजिश का संदेह बताया है।

अखबारों ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय के राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी को दिये गये इस निर्देश को महत्‍व दिया है कि अभयार्थियों के पहचान बिना जारी करें नीट-यूजी के केंद्रवार नतीजे। हरिभूमि ने लिखता है- गडबडी से जुडी चालीस याचिकाओं पर तीसरी सुनवाई हुई। दैनिक भास्‍कर और देशबन्‍धु ने न्‍यायालय के सख्‍त रूख का जिक्र किया है। राष्‍ट्रीय सहारा ने लिखता है- पटना एम्‍स के चार छात्र सीबीआई गिरफ्त में, 45 मिनट के भीतर गडबडी को दिया अंजाम।

भारत और भूटान के बीच विभिन्‍न बिन्‍दुओं पर होने वाली वार्ता पर भी अखबारों की नजर है। ओमान सागर में डूबे तेलवाहक जहाज से नौसेना द्वारा बचाए गये आठ भारतीय- हरिभूमि की पहली खबर है। अब वाहनों के सामने वाले कांच पर फास्‍टटैग नहीं चिपकाया तो दोगुना टोलशुल्‍क देना होगा लिखता है- हिन्‍दुस्‍तान। देशबन्‍धु ने इसे कडा रूख बताया है।

नवभारत टाइम्‍स में शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला लगातार चौथे सत्र में जारी रहने को मार्केट का नया रिकॉर्ड बताया है। राजस्‍थान पत्रिका ने दिशानिर्देश शीर्षक से लिखा है- रिजर्व बैंक ने धोखाधडी रोकने के लिए बदले नियम, बैंको की जिम्‍मेदारी तय, सात दिन के अंदर रिजर्व बैंक को जानकारी देनी होगी। दैनिक भास्‍कर की खबर है केन्‍द्र ने ड्रग्‍स कारोबार के खिलाफ विशेष पोर्टल शुरू किया, अब टोल फ्री नबंर- 1933 पर बेझिझक दें सूचना। जगन्‍नाथ यात्रा के आखिरी दिन पुरी में स्‍वर्णिम आभा के चित्र कुछ अखबारों ने दिये हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *