insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi Newspaper 19 May 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 19 मई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

दिल्‍ली में स्‍वाति मालीवाल मामले के इर्दर्गिद घूमती खबरें आज प्रकाशित अधिकांश अखबारों की सुर्खियां बनी हैं। जनसत्ता के शब्‍द हैं – विभव कुमार गिरफ्तार, केजरीवाल का आज भाजपा मुख्‍यालय की ओर कूच। कल दिल्‍ली में भाजपा और कांग्रेस की रैली के चित्र भी अखबारों में हैं।

हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है- दिल्‍ली का सियासी पारा चढा। पांचवें चरण के प्रचार का शोर थमने और सोमवार को होने वाले मतदान के प्रबंध और तैयारियों में जुटे चुनाव सामग्री ले जाते हुए चुनाव कर्मियों के चित्र अखबारों ने साथ ही दिये हैं।

अमर उजाला ने लिखा है- आठ राज्‍यों में 82 महिलाओं सहित 6 सौ 95 उम्‍मीदवार का राजनीतिक भाग्‍य तय होगा। राष्‍ट्रीय सहारा और अमर उजाला की बडी खबर है- अमरीका ने भारत की चुनाव प्रक्रिया की तारीफ करते हुए कहा दुनिया में भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र कहीं नहीं। व्‍हाइट हाउस के राष्‍ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार ने कहा हमारे संबंध भारत के साथ बेहद करीब और घनिष्‍ठ।

दिल्ली एनसीआर में गर्मी की तपिश को नवभारत टाइम्‍स ने बॉक्‍स में देते हुए लिखा है- आज गर्मी का रेड अलर्ट, पत्र ने गर्मी के प्रकोप से बचने के कुछ तरीके भी साथ ही दिये हैं। हिन्‍दुस्‍तान पहले पन्‍ने पर लिखता है- एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत के अगले चार दिन झुलसने के आसार।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *