insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi Newspaper 21 May 2024
खेल

आज का अखबार हिंदी 21 मई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान अखबारों की बडी खबर है। राष्‍ट्रीय सहारा की सुर्खी है – बंगाल और झारखंड में बंपर वोटिंग, बंगाल में 74 प्रतिशत से अधिक तो झारखंड में 63 प्रतिशत मतदान। दैनिक भास्‍कर रिकॉर्ड तोड शीर्षक से लिखता है – जम्‍मू कश्‍मीर के बारामूला में चालीस साल बाद पचास प्रतिशत से ज्‍यादा मतदान। पत्‍थरबाजी के गढ रहे सोपोर और पहलगाम में मतदाताओं की थी लंबी कतारें। उधर, राजस्‍थान पत्रिका की टिप्‍पणी है – बडे शहरों ने फिर किया निराश पांचवें चरण में साठ प्रतिशत मतदान।

हेलीकॉप्‍टर हादसे में ईरान के राष्‍ट्रपति रईसी की मौत, जनसत्‍ता की अहम खबर है। मौके से विदेश मंत्री, पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर और रईसी के अंगरक्षकों के मिले शव। भारत में एक दिन का राजकीय शोक।

उधर, अमर उजाला की खबर है – भारतीय तटरक्षक बल ने 24 पर्यटकों की बचाई जान, खराब मौसम और ईंधन खत्‍म होने से रविवार को नाव गोआ के मोरमुगाव बंदरगाह के पास फंस गई थी।

भारतीय मसालों की गुणवत्‍ता पर उठे विवाद पर दैनिक जागरण का कहना है – सिर्फ दशमलव दो प्रतिशत भारतीय मसालों में पाई जाती है कमी, विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मानको को पूरा करते हैं भारतीय मसाले। अलग-अलग मानक होने से भी कुछ देशों में आ जाती है दिक्‍कत।

हिन्‍दुस्‍तान की खबर है- अनचाही कॉल करने वालों पर लगेगा भारी जुर्माना, सरकार मोबाइल फोन उपभोक्‍ताओं को अनचाही कॉल से राहत दिलाने के लिए कर रही है हरसंभव प्रयास।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *