insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi newspaper 23 July 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 23 जुलाई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

बजट आज, संसद में आर्थिक समीक्षा पेश जनसत्ता सहित अधिकतर अखबारों की सुर्खी है। कई समाचार पत्रों ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा कल संसद में आर्थिक समीक्षा पेश किये जाने की खबर प्रकाशित की है। पत्र लिखता है- करीब 80 लाख नौकरियां सृजित करने पर दिया जोर। वहीं हिन्‍दुस्‍तान की खबर है- वित्तमंत्री बोलीं-चुनौतियों के बावजूद देश ने आर्थिक मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन किया।

दुकानों पर जरूरी नहीं नेम प्लेट, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम रोक की खबर राष्‍ट्रीय सहारा सहित सभी अखबारों के पहले पन्‍ने पर है। दैनिक ट्रिब्‍यून की सुर्खी है- सुप्रीम कोर्ट का कांवड यात्रा मार्ग पर निर्देश, मालिक का नहीं, भोजन का नाम लिखें।

कमला का कमाल… अहम राज्‍यों में ट्रंप की बढत घटकर 10 प्रतिशत। 24 घंटे में 15 और गवर्नर हैरिस के समर्थन में उतरे। दैनिक भास्‍कर सुर्खी है।

दैनिक जागरण ने अपने पेरिस ओलंपिक पन्‍ने पर तीरंदाजों की खबर प्रकाशित की है- पत्र लिखता है- भारतीय धनुर्धरों के बाणों से निकलगी पदकधारा, 1988 से लेकर 2020 में ओलंपिक में हर बार खाली रहें हैं तीरंदाजों के हाथ, उम्‍मीदों का भार दीपका कुमारी और धीरज पर।

याददाश्‍त पर अटैक कर रहा मोबाइल, बच्‍चे हो रहे भुलक्‍कड राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है। पत्र लिखता है- डिजिटल डिमेंशिया के हो रहे शिकार, इंटरनेट एक्‍सपोजर से न्‍यूरॉन्‍स प्रभावित।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *