insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi newspaper 24 July 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 24 जुलाई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा लगातार सातवां बजट पेश करने और बजट में रोजगार, स्किल ट्रेनिंग, एम.एस.एम.ई. और मिडिल क्‍लास पर विशेष ध्‍यान दिए जाने की खबर आज सभी अखबारों की सुर्खी बनी है। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- बेरोजगारों, मध्‍य वर्ग पर मेहरबानी। प्राकृतिक खेती करेंगे किसान, केन्‍द्र सरकार ने आम बजट में एक लाख बावन हजार करोड रुपये का आवंटन कृषि क्षेत्र के लिए किया। वहीं, राष्‍ट्रीय सहारा ने इसे समृद्धि लाने वाला बजट बताया है। जनसत्‍ता के शब्‍द हैं- केन्‍द्र में गठबंधन सरकार, बजट में आंध्र, बिहार, रोजगार।

नवभारत टाइम्‍स ने नीट-यू.जी. परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की खबर प्रकाशित की है। पत्र लिखता है- दुबारा नहीं होगा नीट-यू.जी., सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पूरी परीक्षा में गडबडी के सुबूत नहीं।

कमला की एंट्री से जोश में डेमोक्रेट्स, 11 लाख नए डोनर्स का मिला साथ- राजस्‍थान पत्रिका की खबर है। पत्र लिखता है- पहली बार अमरीका में अश्‍वेत महिला राष्‍ट्रपति पद की दावेदार।

दैनिक जागरण ने अपने पेरिस ओलिम्पिक पन्‍ने पर कुछ यूं खबरें प्रकाशित की हैं- स्‍वर्णिम उडान भरने को तैयार भारतीय चीडिया। सात्विक-चिराग, स्‍वर्ण के प्रबल दावेदार, ओलिम्पिक में रजत और कांस्‍य जीत चुकी सिंधु की नजरें पदक का रंग बदलने पर। वहीं, इसी पन्‍ने पर एक और खबर सबका ध्‍यान आकर्षित कर रही है, 11 साल की बच्‍ची से लेकर 61 साल की बुजुर्ग तक पेरिस में दिखाएंगी रंग।

उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखण्‍ड समेत 11 राज्‍यों में आज तेज बारिश का अलर्ट, गुजरात में बाढ के हालात- अमर उजाला की सुर्खी है। पत्र लिखता है- लगातार दूसरे दिन वर्षा से दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में राहत। मुम्‍बई में सडकें जलमग्‍न।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *