insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi Newspaper 26 May 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 26 मई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

अधिकांश अखबारों ने छठे चरण में मतदान प्रतिशत को अपनी सुर्खी बनाते हुए विशेष बातों को साथ में छापा है। जनसत्‍ता लिखता है अनंतनाग राजौरी में पिछले 28 सालों का सबसे अधिक मतदान, बंगाल में कुछ जगहों पर छुट-पुट हिंसा। राजस्‍थान पत्रिका ने लिखा है-जनादेश-2024 जम्‍मू-कश्‍मीर में रिकॉर्ड वोटिंग।

राष्‍ट्रीय सहारा ने राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड, पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और सीजीआई चन्‍द्रचूड के मतदान के बाद के चित्र सबसे ऊपर दिये हैं, लेकिन साथ ही लिखा है-दिल्‍ली वाले चूके फर्स्‍ट क्‍लास से।

नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है 2019 के मुकाबले दिल्‍ली पीछे रही। हरिभूमि के शब्‍द हैं झुलसाती गर्मी में मतदान, बंगाल में सबसे ज्‍यादा। वहीं दैनिक जागरण ने बडे अक्षरों में लिखा है-गर्मी ठंडा नहीं कर पाई मतदाताओं का जोश, तापमान 44 के पार।

मौसम के अंदाज पर राजस्‍थान पत्रिका के शब्‍द हैं- नौतपा का पहला दिन, सूरज ने लगाई हाफ सेंचुरी।

अमर उजाला, जनसत्‍ता हरिभूमि और देशबंधु ने राजकोट में कल भीषण आग के बाद दर्दनाक मंजर की खबर विस्‍तार से चित्र सहित मुख पृष्ठ पर दी है। गेम जोन में लगी इस आग में कल बच्‍चों के मारे जाने की बेहद दुखद घटना। राजस्‍थान पत्रिका ने लिखा है- खिलखिलाहट बदली चीत्‍कार में, संचालकों को हिरासत में लिया। दैनिक भास्‍कर ने प्रत्‍यक्षदर्शियों के हवाले से लिखा है-करीब तीस सेकंड में पूरे जोन में आग फैल गई। मौजूद स्‍टाफ द्वारा आग बुझाने की कोशिश के बावजूद काबू नहीं पाया गया तो लोग बाहर भागे।

देशबंधु ने लिखा है- चक्रवात रेमल के लिए कोलकाता बंदरगाह में सुरक्षित रहने के सभी सक्रिय उपाय किये।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *