insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi newspaper 5 July 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 5 जुलाई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

विश्‍व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम की प्रधानमंत्री से दिल्‍ली में मुलाकात और मुम्‍बई में अभूतपूर्व स्‍वागत आज के अखबारों में छाया हुआ है। अमर उजाला ने प्रधानमंत्री से मुलाकात पर टीम की इस अभिव्‍यक्ति को अलग से दिया है कि ये यादगार पल रहें। जनसत्ता ने दिल्‍ली में प्रधानमंत्री के साथ बैठे खिलाडियों का चित्र दिया है।

नवभारत टाइम्‍स के शब्‍द हैं- वेलकम चैंपियन्‍स, राजस्‍थान पत्रिका ने लिखा हैं- देश ने बिछाई पलकें, उमडा जन सैलाब।

नवभारत टाइम्‍स ने चढते बाजार पर मुख्‍य न्‍यायाधीश चन्‍द्रचूड की बाजार नियामक सेबी को सतर्क रहने की सलाह मुख पृष्‍ठ पर बॉक्‍स में दी है। राष्‍ट्रीय सहारा ने शेयर बाजार में तेजी के साथ लिखा है- मुख्‍य न्‍यायाधीश चंद्रचूड ने स्थिर नीव के लिए अधिक न्‍यायाधीकरण पीठों की वकालत की, इस बीच देश बन्‍धु लिखता है- कारोबार का ऑल टाइम हाई, शेयर बाजार में रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है।

हेमंत सोरेन के झारखंड का मुख्‍यमंत्री बनने की खबर भी लगभग सभी अखबारों के पहले पन्‍ने पर है।

हाथरस कांड पर गिरफ्तारी नवभारत टाइम्‍स, अमर उजाला, दैनिक भास्‍कर और हिन्‍दुस्‍तान की बडी खबर है, जनसत्ता लिखता है- छह लोग गिरफ्तार, बाबा फरार।

दैनिक भास्‍कर ने फलाइट सुरक्षा के लिए भारत और अमरीका के बीच जल्‍द ही समझौता होने की खबर के साथ लिखा है यात्रियों का बायोमैट्रिक डाटा साझा करें, दोनों देशों की सरकारों के पास रहेगा डाटा, निजता उल्‍लंघन का खतरा नहीं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *