insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi newspaper 7 August 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 7 अगस्त 2024

बांग्‍लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन के कारण तख्‍तापलट के बाद बडे पैमाने पर हिंसा होने की खबर आज अधिकतर अखबारों की पहली सुर्खी बनी है। राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- बांग्‍लादेश में उपद्रवी बेलगाम, भारत ने जताई चिंता, अंतरिम सरकार की कवायद तेज। नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है- बांग्‍लादेश के हालात से दिल्‍ली के बाजारों को झटका, आयात-निर्यात हुआ प्रभावित, व्‍यापारियों की करोडों की पेमेंट अटकी। जनसत्‍ता के शब्‍द हैं- सदमें में हसीना, संशय में भविष्‍य।

पेरिस ओलिंपिक में विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने की खबर आज सभी समाचार पत्रों की दूसरी सुर्खी बनी है। दैनिक भास्‍कर लिखता है- भारत की शेरनी आज स्‍वर्णिम सफर पर, एक दिन में तीन दिग्‍गजों को पटका, फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली महिला रेसलर बनीं। अमर उजाला के शब्‍द है- ओलिंपिक में मंगल, विनेश फाइनल में पहुंचने वाली पहली पहलवान बेटी बनी, तो नीरज ने सत्र में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन कर जगाई आस।

कमला ने हासिल किया नामांकन, वाल्‍ज को चुना अपना रनिंग मेट, नवम्‍बर में आयोजित राष्‍ट्रपति चुनाव में हैरिस का ट्रम्‍प से होगा मुकाबला, दैनिक जागरण की सुर्खी है।

स्कूलों में विज्ञान और गणित की खेल-खेल में होगी पढाई, सरकारी स्‍कूलों में दो क्‍लबों की होगी स्‍थापना, भाषा पर पकड बनाने का भी होगा पर्याप्‍त इंतजाम- अमर उजाला की खबर है।

आज से सजेगा दिल्‍ली में किताबों का संसार, सभी लोगों को नि:शुल्‍क प्रवेश दिया जाएगा- हिन्‍दुस्‍तान में है। बचपन की सहजता को गुम न होने दें, यह रचनात्‍मकता बढाती है, नई संभावनाओं को जन्‍म देती है- दैनिक भास्‍कर ने खास शीर्षक से ये खबर प्रकाशित की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *