आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पार्टी ने छतरपुर विधानसभा सीट से ब्रह्म सिंह तंवर, मटियाला से सुमेश शौकीन, घोंडा से गौरव शर्मा, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, सीलमपुर से चौधरी जुबैर अहमद और किराड़ी से अनिल झा को मैदान में उतारा है। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने प्रेस वार्ता में कहा कि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में इन नामों पर अंतिम मुहर लगी।