insamachar

आज की ताजा खबर

About 70 percent work of Asia's longest Zojila tunnel in Jammu and Kashmir is complete
भारत

जम्‍मू कश्‍मीर में एशिया की सबसे लम्‍बी जोजिला सुरंग का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा

जम्‍मू कश्‍मीर में एशिया की सबसे लम्‍बी जोजिला सुरंग का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। यह परियोजना श्रीनगर और लद्दाख के बीच सभी मौसम में सम्‍पर्क की सुविधा प्रदान करेगी। लोकसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान आज पूरक प्रश्‍नों का उत्‍तर देते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इसका निर्माण पांच हजार पांच सौ करोड से अधिक रूपए की लागत से किया जा रहा है।

नितिन गडकरी ने कहा कि जोजिला सुरंग परियोजना में 13 किलोमीटर से अधिक लंबी सुरंग का निर्माण शामिल है। उन्होंने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर में दो लाख करोड रूपये की सडक अवसंरचना परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। नितिन गडकरी ने कहा कि सम्‍पर्क को और बेहतर बनाने के लिए जम्‍मू कश्‍मीर में एक सौ पांच सुरंगें भी बनाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जम्‍मू और कश्‍मीर क्षेत्र के बीच बाईस सुरंगों से संबंधित कार्य पूरे कर लिए गए हैं। सीमा सड़क संगठन और चौदह सुरंगों का निर्माण कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि इन सुरंगों के निर्माण के बाद यात्रा का समय लगभग नौ से घटकर साढे तीन घंटें रह जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *