insamachar

आज की ताजा खबर

Accident of train no. 12578 Mysuru - Darbhanga Bagmati Express at Kavaraipettai of Chennai division
भारत

चेन्नई डिवीजन के कवराईपेट्टई में ट्रेन संख्या 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त

मैसूर-दरभंगा-बागमती एक्‍सप्रेस कल रात दक्षिण रेलवे जोन के चेन्‍नई रेल मंडल में गुम्‍मडिपुंडी के निकट कवाराइपेट्टई में खडी एक मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गई। इससे गाड़ी के बारह से तेरह डिब्‍बे पटरी से उतर गए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कुछ यात्री घायल हुए हैं। घायलों को नजदीक के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

रेलवे के अनुसार, चेन्‍नई के निकट पुन्‍नेरी से गुजरने के बाद ट्रेन लूप लाइन मे प्रवेश कर गई और वहां खडी मालगाडी से टकरा गई। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के 30 जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। दक्षिण रेलवे के चेन्‍नई मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्‍प लाईन जारी किए हैं। ये नम्‍बर हैं- 0 4 4 – 2 5 3 5 4 1 5 1 और 0 4 4 – 2 4 3 5 4 9 9 5. समस्‍तीपुर का नंबर है – 0 6 2 7 4 – 8 1 0 2 9 1 8 8, दरभंगा के लिए- 0 6 2 7 2 – 8 2 1 0 3 3 5 3 9 5 और दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन के लिए नंबर है- 7 5 2 5 0 3 9 5 5 8

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *