प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने आज नांदेड में एक रैली को संबोधित करते हुए पहले चरण के मतदान पर संतोष जताया। उन्होंने लोगों से शेष चरण में भी भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।
मैं मानता हूं मतदाताओं के मन में भी ये भाव होना चाहिए। मैं मतदान किसी पर उपकार नहीं करता। मैं मतदान करके मेरे देश का भविष्य पक्का करता हूं। मेरे देश के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए मतदान करता हॅू, और इस लिए एन.डी.ए. के भव्य विजय की पहले चरण में साफ-साफ आपका सहयोग के बावजूद भी लोकतंत्र के लिए मैं फिर आग्रह करूंगा कि भारी मतदान होना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष दोनों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वे लोकतंत्र के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी सरकार ने लाखों महिलाओं को शौचालय उपलब्ध कराए, गरीबों के लिए बैंक खाते खुलवाए और डिजिटल इंडिया तथा यूपीआई की शुरुआत की।
कांग्रेस की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने यूपीआई और नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया। इसके अलावा कांग्रेस ने महाराष्ट्र की कथित तौर पर अनदेखी की। इस रैली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भाजपा सांसद अशोक चव्हाण और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष तथा केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले भी उपस्थित थे।
नांदेड और हिंगोली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त से 1 सितंबर, 2025 तक जापान और चीन की यात्रा…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक…
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वाणिज्य विभाग के तहत बागान बोर्डों -…
नीति आयोग ने आज इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) के सहयोग से 'रीथिंकिंग…
एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए भारत को एशिया-प्रशांत प्रसारण विकास संस्थान (एआईबीडी) के कार्यकारी…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के गया में 12,000 करोड़ रुपये की लागत वाली…