प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने आज नांदेड में एक रैली को संबोधित करते हुए पहले चरण के मतदान पर संतोष जताया। उन्होंने लोगों से शेष चरण में भी भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।
मैं मानता हूं मतदाताओं के मन में भी ये भाव होना चाहिए। मैं मतदान किसी पर उपकार नहीं करता। मैं मतदान करके मेरे देश का भविष्य पक्का करता हूं। मेरे देश के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए मतदान करता हॅू, और इस लिए एन.डी.ए. के भव्य विजय की पहले चरण में साफ-साफ आपका सहयोग के बावजूद भी लोकतंत्र के लिए मैं फिर आग्रह करूंगा कि भारी मतदान होना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष दोनों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वे लोकतंत्र के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी सरकार ने लाखों महिलाओं को शौचालय उपलब्ध कराए, गरीबों के लिए बैंक खाते खुलवाए और डिजिटल इंडिया तथा यूपीआई की शुरुआत की।
कांग्रेस की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने यूपीआई और नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया। इसके अलावा कांग्रेस ने महाराष्ट्र की कथित तौर पर अनदेखी की। इस रैली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भाजपा सांसद अशोक चव्हाण और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष तथा केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले भी उपस्थित थे।
नांदेड और हिंगोली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी-नासा ने कहा है कि 2024 में विश्व में समुद्र का स्तर अपेक्षा…
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान छत्तीसगढ, झारखण्ड, विदर्भ, पश्चिम बंगाल के गंगई…
इसरो ने उपग्रह प्रक्षेपण के माध्यम से लगभग 14 करोड 30 लाख अमरीकी डॉलर के…
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि उन्होंने अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि…
भारत ने पाकिस्तान के उन आरोपों को निराधार बताया है जिसमें वहां हुए ट्रेन अपहरण…
भारत ने दिल्ली में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रॉ-प्री 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 45…