insamachar

आज की ताजा खबर

After China refused to remove the retaliatory duty on American goods, America increased the duty on imports from China to 104 percent
अंतर्राष्ट्रीय बिज़नेस

अमरीकी वस्तुओं पर जवाबी शुल्क हटाने से चीन के इनकार के बाद अमरीका ने चीन से आयात पर शुल्क बढ़ाकर 104 प्रतिशत किया

अमेरिका में चीनी वस्तुओं के आयात पर 104 प्रतिशत शुल्‍क आज से लागू होगा। अमरीकी राष्‍ट्रपति कार्यालय व्‍हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरोलिन लेविट ने यह घोषणा की। चीनी वस्‍तुओं पर यह शुल्‍क राष्‍ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल से पहले लागू शुल्‍क के अतिरिक्‍त होगा। राष्‍ट्रपति ट्रंप के जवाबी शुल्‍क पैकेज के तहत चीन पर 34 प्रतिशत आयात शुल्‍क लगाया जाना था लेकिन अमरीकी वस्‍तुओं पर 34 प्रतिशत का जवाबी शुल्‍क लागू करने के अपने फैसले से मंगलवार तक पीछे नहीं हटने पर, राष्‍ट्रपति ट्रंप ने चीन पर 50 प्रतिशत का शुल्‍क और बढ़ा दिया। इस प्रकार चीनी वस्‍तुओं पर 84 प्रतिशत अतिरिक्‍त शुल्‍क लागू होगा। इस बीच, संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरस ने आगाह किया है कि व्‍यापार युद्ध में किसी की भी जीत नहीं होती और सबको इसका नतीजा भुगतना पड़ता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *