insamachar

आज की ताजा खबर

After the decision of the Maldives government, the Israeli Embassy advised its citizens to avoid travelling to Indian shores
अंतर्राष्ट्रीय

मालदीव सरकार के निर्णय के बाद इजराइली दूतावास ने अपने नागरिकों को भारत के तटों की यात्रा करने की सलाह दी

गाजा में जारी युद्ध के बीच मालदीव सरकार द्वारा इजराइली पासपोर्ट धारकों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने के एक दिन बाद यहां इजराइली दूतावास ने सोमवार को अपने नागरिकों को भारत के कुछ सबसे सुंदर समुद्र तटों की यात्रा करने की सलाह दी।

दूतावास ने सोशल मीडिय मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “जैसे कि मालदीव ने अब इजराइलियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है, नीचे बताए गए ये कुछ खूबसूरत और अद्भुत भारतीय समुद्र तट हैं जहाँ इजराइली पर्यटकों का हार्दिक स्वागत होता है और बेहद आदर सत्कार दिया जाता है। हमारे राजनयिकों द्वारा यात्रा की गई जगहों के आधार पर इजराइली दूतावास के ये कुछ सुझाव हैं।”

मालदीव में हर साल दस लाख से ज़्यादा पर्यटक जाते हैं। 2023 में लगभग 10,966 इजराइली पर्यटक मालदीव पहुंचे, जबकि 2023 में 15,748 इजराइली पर्यटक मालदीव गए थे। इज़राइल ने दिसंबर में एक यात्रा चेतावनी जारी की थी जिसमें अपने नागरिकों से मालदीव न जाने का आग्रह किया गया था, जिसमें हमास के साथ युद्ध के दौरान इजराइल विरोधी भावना बढ़ने का हवाला दिया गया था। वर्ष 1974 में निलंबित किए जाने के बाद से इजराइल के मुस्लिम बहुल राष्ट्र के साथ कोई राजनयिक संबंध नहीं हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *