insamachar

आज की ताजा खबर

Air Chief Marshal AP Singh, Chief of the Air Staff felicitated outstanding sportspersons of the Indian Air Force at Air Force Station, New Delhi
भारत

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने वायुसेना स्टेशन, नई दिल्ली में भारतीय वायुसेना के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने 21 मार्च 2025 को वायुसेना स्टेशन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में भारतीय वायुसेना के उन मेधावी खिलाड़ियों को सम्मानित किया, जिन्होंने सेना, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। समारोह में सेना/राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले कुल 40 खिलाड़ियों और 11 अग्निवीर वायु (खेल) को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अंतर सेना/राष्ट्रीय चैंपियनशिप/खेलों में विजेता के रूप में भारतीय वायुसेना की सात टीमों को भी इस समारोह में सम्मानित किया गया।

वायुसेना प्रमुख ने भारतीय वायुसेना के खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए भारतीय वायुसेना खेल बुलेटिन 2024 का भी अनावरण किया।

समारोह को संबोधित करते हुए वायु सेना प्रमुख ने भारतीय वायुसेना के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों और भारतीय वायुसेना में प्रतिस्पर्धात्मक खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उनके प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने उपलब्धि हासिल करने वालों खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें भारतीय वायुसेना के मूल्यों को बनाए रखते हुए दृढ़ता और निरंतरता के स्तर को बनाए रखने तथा खेलों को बढ़ावा देने की सलाह दी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *