दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने वायु गुणवत्ता सूचकांक के दौ सौ 34 पर पहुंचने के बाद पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान ग्रैप के पहले चरण को लागू किया है। इसके अनुसार 27-सूत्रीय कार्य योजना आज से पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लागू की जा रही है।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार की एजेंसियों से सड़क निर्माण, मरम्मत और रखरखाव गतिविधियों में एंटी-स्मॉग गन, पानी के छिड़काव और धूल दमन उपायों के उपयोग को तेज करने के लिए कहा है। होटल, रेस्तरां और खुले भोजनालयों में तंदूरों में ईंधन के रूप में कोयले और जलाऊ लकड़ी पर भी प्रतिबंध रहेगा।
दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के कारण सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध अगले वर्ष पहली जनवरी तक लागू रहेगा।