insamachar

आज की ताजा खबर

Even before winter, the air quality in Delhi-NCR has reached the poor category and a layer of smog has spread
भारत मौसम

दिल्ली में प्रदूषण स्तर में कोई सुधार नहीं, वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड –सीपीसीबी के अनुसार आज सुबह 7 बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक-ए.क्‍यू.आई 337 दर्ज किया गया।

विभाग ने कहा है कि अगले 2 से 3 दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में रात और सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। बोर्ड ने बताया कि शहर के कुछ क्षेत्रों में ए.क्‍यू.आई गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। अलीपुर, आनंद विहार, जहांगीरपुरी, रोहिणी और बवाना सहित कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही।

इस बीच, रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक था। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत था। इसने सुबह के समय आसमान साफ ​​रहने की बात कही और शाम तथा रात में धुंध छाने की आशंका जताई। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की परत छाई रहने और सुबह नौ बजे औसत एक्यूआई 358 होने के साथ वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में रहने की आशंका है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *