राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद ख़राब, औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 492 दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद ख़राब हो गई है। आज सुबह सात बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 492 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता 500 के करीब दर्ज किया गया। दिल्ली के इन्दिरा गांधी अतंर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, बवाना, आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 दर्ज किया गया।
इस बीच दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव करने के निर्देश दिये हैं। दिल्ली के सभी स्कूलों में कक्षाएं ऑनलाइन होंगी। साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय में कक्षाएं अगने शनिवार तक ऑनलाइन मोड में संचालित होंगी।
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में आज सुबह कोहरा छाया रहा। अगले दो दिन तक रात और सुबह के समय धुंध और घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।