इसरो ने अमेरिका में स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से अपने सबसे परिष्कृत संचार उपग्रह जीसैट 20 का प्रक्षेपण किया
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन – इसरो ने कल रात अमरीका के केप कैनवरल से स्पेस एक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से अत्याधुनिक संचार उपग्रह जीसैट20 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा कि ये एक बहुत ही सफल प्रक्षेपण था। यह उपग्रह दूरदराज के इलाकों में ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराएगा और यात्री विमानों में उड़ान के दौरान इंटरनेट सेवा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि यह उपग्रह 14 वर्ष तक कार्य करेगा।