insamachar

आज की ताजा खबर

Alaska meeting between US President Trump and Russian President Putin ends without any agreement on Ukraine conflict
अंतर्राष्ट्रीय मुख्य समाचार

अमरीका के राष्ट्रपति ट्रम्प और रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन के बीच अलास्का बैठक यूक्रेन संघर्ष पर बिना किसी समझौते के समाप्त हुई

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन और अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प के बीच अलास्‍का में हुई बातचीत में यूक्रेन-रूस संघर्ष के समाधान पर कोई समझौता नहीं हो सका है।

राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि मुख्‍य रूप से यूक्रेन संघर्ष को लेकर बातचीत हुई। राष्‍ट्रपति पुतिन ने कहा कि वे निश्चित रूप से संघर्ष समाप्‍त करना चाहते हैं लेकिन स्‍थायी समाधान के लिए संघर्ष के प्राथमिक कारणों को हल करना जरूरी है। उन्‍होंने यूक्रेन और यूरोप को शांति वार्ता में बाधा नहीं डालने की चेतावनी दी।

संवाददाता सम्‍मेलन में राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने कहा कि बैठक अत्‍यधिक रचनात्‍मक रही और कई मुद्दों पर सहमति बनी। उन्‍होंने कहा कि अमरीका और रूस के लिए वार्ता में प्रगति की काफी गुंजाइश है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *