अमरीका के राष्ट्रपति ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच अलास्का बैठक यूक्रेन संघर्ष पर बिना किसी समझौते के समाप्त हुई
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के बीच अलास्का में हुई बातचीत में यूक्रेन-रूस संघर्ष के समाधान पर कोई समझौता नहीं हो सका है।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्य रूप से यूक्रेन संघर्ष को लेकर बातचीत हुई। राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि वे निश्चित रूप से संघर्ष समाप्त करना चाहते हैं लेकिन स्थायी समाधान के लिए संघर्ष के प्राथमिक कारणों को हल करना जरूरी है। उन्होंने यूक्रेन और यूरोप को शांति वार्ता में बाधा नहीं डालने की चेतावनी दी।
संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि बैठक अत्यधिक रचनात्मक रही और कई मुद्दों पर सहमति बनी। उन्होंने कहा कि अमरीका और रूस के लिए वार्ता में प्रगति की काफी गुंजाइश है।